विकास कार्य
आमेर बदल गया है......आगे बढ़ गया है...
राम राम सा आमेर वासियो...........
2013 से अब तक हुए विकास कार्यों का संक्षिप्त विवरण
राम राम सा आमेर वासियो...........
* सर्व शिक्षा अभियान के तहत आमेर के विभिन्न विद्यालयों में 1.75 करोड़ की लागत से विकास कार्य करवाए।
* 31 विद्यालयों को माध्यमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया।
* राजकीय बालिकामाध्यमिक विद्यालय जाहोताको उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाया।
* विज्ञान संकाय को लखेर, नांगल सुसावतान, आकेड़ा डूंगर, खोरा श्यामदास एवं जाहोता में स्वीकृति दिलवाई एवं चंदवाजी में नवीन राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय स्वीकृत किया गया।
* मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना के अंतर्गत सेवापुरा, चंदवाजी, नांगल पुरोहितान, नांगल बिचपड़ी, भट्टों की गली में 43.89 लाख रुपए के कार्य करवाए गए जिनमें 60 प्रतिशत सरकारी एवं 40 प्रतिशत जन सहभागिता रही, साथ ही राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के अंतर्गत विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष, साइंस लैब, कंप्यूटर आर्ट, क्राफ्ट लाइब्रेरी, टॉयलेट, ड्रिंकिंग वॉटर के 23 विकास कार्य से 7.19 करोड़ की लागत से पूर्ण करवाए गए।
* सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण, मरम्मत एवं रनिंग वाटर के लिए 32 विद्यालयों में 12.98 लाख रुपए के कार्य पूर्ण किए गये। स्वीकृत नए भवन तथा अतिरिक्त कक्षा कक्षों में 143.16 लाख रुपए के 23 विद्यालयों में कार्य करवाये गए।
* विधानसभा क्षेत्र आमेर के खोरा श्यामदास, बिचपड़ी, रामपुरा उर्फ बान्यावाला, अखेपुरा, बड़ागांव जरख्या, राधाकिशनपुरा, रोजदा, मोडी, प्रतापपुरा कला, लखेर, सिरसली, बिलौची, अचरोल जालसू, गटवाड़ा, कुराड़, नांगल सुसावतान, चिमनपुरा, लालबास के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु विधायक कोष से लगभग 135 लाख के कार्य अनुशंसित किए।
* राजकीय उच्च माध्यमिक खन्नीपुरा एवं रोजदा में कृषि विज्ञान, विज्ञान एवं भूगोल के अतिरिक्त संकाय स्वीकृत कराया वसुदर्शनपुरा, खन्नीपुरा कोराजकीय माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कराया।
* जालसू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (5.25 करोड़ रुपए की लागत से) निर्माण कार्य करवाया गया।
* आदर्श पीएचसी जालसू को क्रमोन्नत कर तथा आयुर्वेदिक औषधालय बिलौंची, बगवाड़ा, अचरोल, चंदवाजी, जैतपुरी खींची (छापराड़ी), खोराबीसल एवं चतरपुरा को पुनर्निर्मित कर रोगियों को राहत प्रदान की गई।
* हेल्थ केयर वैलनेस सेंटर देवका हरवाड़ा (मानपुरा माचेड़ी) एवं सरदारपुरा (रोजदा) में 12.50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई।
* सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालसू को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा दिलवाया।
* उप स्वास्थ्य केन्द्र बिलौंची को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करवाया।
* विधानसभा क्षेत्र आमेर में चिकित्सा व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के क्रम में जालसू, रायथल, अचरोल, गुढासुर्जन, रूण्डल, भुरथल, जाहोता, आमेर आदि में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु विधायक कोष से 150 लाख स्वीकृत किये।
* ग्रामीण गौरव पथ योजना के तहत 22.7 करोड़ की राशि से 40 गौरव पथों का निर्माण करवाया गया। जिसकी लंबाई 38.74 किलोमीटर रही।
* मिसिंग लिंक योजना के तहत 1099.64 लाख के 20 सड़क कार्य करवाए गए। जिसकी लंबाई 43.30 किलोमीटर रही।
* 57 सड़कों का नवीनीकरण करवाया गया, जिसकी लागत राशि 3505.89 लाख रुपए रही। जिसकी लंबाई 188.37 किलोमीटर रही।
* ग्रामीण सड़क योजना के तहत 20 सड़कों का कार्य करवाया गया, जिसकी लागत राशि 584.98 लाख रुपए रही। जिसकी लंबाई 19.30 किलोमीटर रही।
* PMGSY के तहत 20 सड़कों का कार्य करवाया गया जिसकी राशि 2331.66 लाख रुपए रही। जिसकी लंबाई 59.63 कि.मी. रही।
* जाहोता, भट्टों की गली में जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से ओवरब्रिज निर्माण। * आनंद लोक, स्वप्नलोक भट्टों की गली में अंडरपास का निर्माण।
* जेडीए द्वारा 5.29 करोड़ की राशि से स्वीकृत 16 कि.मी. नवीन एवं नवीनीकरण सड़कें बनवाई गई।
* प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र आमेर में 46 कि.मी. अनुमानित लागत 22.52 करोड़ की सड़कें स्वीकृत।
* मिसिंग लिंक सड़कें (लम्बाई 21 कि.मी. अनुमानित लागत 509 लाख) स्वीकृत।
* विधानसभा क्षेत्र आमेर में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से स्वीकृत 16 कि.मी. एवं
अनुमानित लागत 200 लाख की सड़कें स्वीकृत।
* मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत आमेर के 18848 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 15.26 करोड़ की राशि से विकास कार्य करवाए गए।
* 27 पेयजल योजनाएं स्वीकृत करवाई, जिनकी लागत 1100.02 लाख रही।
* 17 नलकूप एवं आरोप्लांट स्वीकृत करवाएं, जिनकी लागत 328.70 लाख रही।
* 12 सोलर पावर सिंगल फेस मय DFU कार्य करवाए, जिनकी लागत 149.80 रही।
* रुपए 148.70 लाख रुपए की 13 विभिन्न पाईपलाइन डलवाई गयी।
* 70 सिंगल फेसनलकूप (125mm) लगवाए जिनकी लागत 201.68 लाख रही।
* 23 राजकीय विद्यालयों में सिंगल फेसनलकूप (125mm) लगवाए, जिसकी लागत 64.63 लाख रही।
* 14 सूखे परित्यक्त हेड पंपों पर वाटर रिचार्जिंग का कार्य (एमजेएसए प्रथम चरण) करवाया, जिसकी लागत 11.20 लाख रुपए रही।
* ईसरदा बांध परियोजना अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र आमेर को सम्मिलित करवाने हेतु निरंतर प्रयत्नशील।
* विधानसभा क्षेत्र आमेर के 178 ग्रामों कोजल जीवन मिशन योजनान्तर्गत सम्मिलित करवाया।
* पेयजल के कार्यों, हेतु विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत लगभग 250 लाख के कार्य अनुशंसित किए।
* कोरोना काल के दौरान आमेर विधानसभा क्षेत्र में राशन सामग्री, फेस मास्क, सेनेटाइजर मशीन और अन्य जरूरत की वस्तुओं का वितरण किया।
* दिहाड़ी पर कार्य करने वाले मजदूर और अन्य जरूरतमंद की आवश्यकता का ध्यान रखा ।
* कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान आमेर विधानसभा क्षेत्र में संक्रमण सम्बन्धी जानकारी के लिए सम्बन्धित सरकारी अधिकारियों से समय-समय पर मीटिंग की और रोकथाम के कार्यों की जानकारी ली एवं क्षेत्र के अस्पतालों में पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल गन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई किट, व्हीलचेयर, एम्बुलेंस एवं आवश्यक उपकरण दिए, साथ ही आवश्यक संसाधनों के क्रय के लिए बजट दिया।
* कोरोना वॉरियर्स स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी इत्यादि का सम्मान किया, साथ ही आमेर विधानसभा के कार्यकर्ताओंकोलोगों की मदद के लिए प्रोत्साहित किया।